रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले यह दो दिवसीय यात्रा तय थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री केवल 1 नवंबर को ही रायपुर में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में संशोधन
प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचना था, और अगले दिन राज्योत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था।लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते उनके दौरे का समय घटा दिया गया है। अब वे 1 नवंबर को सीधे रायपुर पहुंचेंगे और उसी दिन सभी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री मोदी का जुड़ाव
प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ से गहरा संबंध रहा है। वे कई बार राज्य के विकास कार्यों की सराहना कर चुके हैं और यहां के लोगों के प्रति अपने लगाव को भी खुले तौर पर व्यक्त किया है।इस बार राज्य अपने गठन की 25वीं वर्षगांठ — यानी रजत जयंती स्थापना दिवस — मना रहा है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है।
राज्योत्सव के प्रमुख आयोजन
- राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री को समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
- प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में विधानसभा भवन के लोकार्पण के साथ-साथ राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद रहेंगे।