
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति पद के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है।
दीपक बैज ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने वर्ष 2000 से लेकर अब तक हर आम चुनाव में भाजपा को औसतन 10 लोकसभा सीटें जिताकर भेजी हैं। वर्ष 2014 में भाजपा को 11 में से 10, 2019 में 9 और 2024 में फिर से 10 सीटों पर जीत दिलाकर प्रदेश की जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास जताया है। इसके बावजूद तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केंद्र में केवल राज्यमंत्री स्तर का प्रतिनिधित्व मिला है, जो प्रदेशवासियों के लिए पीड़ा का विषय है।
बैज ने पत्र में लिखा कि रमेश बैस 7 बार के सांसद रह चुके हैं और त्रिपुरा, झारखंड एवं महाराष्ट्र जैसे राज्यों में राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उनके अनुभव और वरिष्ठता को देखते हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार माना जाना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता दी जाए और रमेश बैस जैसे वरिष्ठ नेता को यह अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही प्रदेश के 10 भाजपा सांसदों को भी उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।
दीपक बैज के इस पत्र ने उपराष्ट्रपति पद को लेकर राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया है।