सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित चैटबॉट Grok एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गया है। प्रतिष्ठित टेक वेबसाइट फ्यूचरिज्म की ताज़ा जांच में दावा किया गया है कि यह एआई सिस्टम यूजर्स की निजी जानकारी को बिना रोक-टोक सार्वजनिक कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रोक न केवल मशहूर हस्तियों बल्कि आम लोगों के घर का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और यहां तक कि परिवार की लोकेशन जैसी संवेदनशील डिटेल्स भी उजागर कर रहा है।
फ्यूचरिज्म की जांच में क्या मिला?
जांच टीम ने ग्रोक फ्री वेब वर्जन पर 33 रैंडम व्यक्तियों के नाम के साथ उनका पता सर्च किया। परिणाम चौंकाने वाले थे—
- चैटबॉट ने 10 लोगों के मौजूदा घर के पते बिल्कुल सही बताए
- 7 मामलों में पुराने पते दिए
- 4 मामलों में कार्यालयों के पते सार्वजनिक कर दिए
एक अन्य परीक्षण में जब Barstool Sports के फाउंडर डेव पोर्टनॉय के बारे में पूछा गया, तो ग्रोक ने कथित तौर पर उनका सटीक रेसिडेंशियल एड्रेस बता दिया। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी जानकारी का दुरुपयोग स्टॉकिंग, उत्पीड़न या धोखाधड़ी जैसी आपराधिक गतिविधियों में किया जा सकता है।
निजता की सीमाएं पार करता एआई
रिपोर्ट के अनुसार, ग्रोक कई बार केवल पते ही नहीं, बल्कि अपनी तरफ से अतिरिक्त निजी जानकारी भी जोड़ देता है।
कुछ जवाबों में एआई ने—
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- परिवार के सदस्यों के नाम
- उनकी मौजूदा लोकेशन
तक साझा कर दी, जो डेटा प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन माना जा रहा है। कई क्वेरी में तो एआई ने “Answer A” और “Answer B” जैसे विकल्प देकर संवेदनशील डेटा चुनने का विकल्प भी दिखाया।
xAI पर उठे गंभीर सवाल
एलन मस्क ने ग्रोक को एक “एटीट्यूड वाले”, “व्यंग्यात्मक” एआई के रूप में लॉन्च किया था, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह यूजर प्राइवेसी से जुड़े नियमों को लेकर खतरनाक रूप से लापरवाह साबित हो रहा है। रिपोर्ट के बाद xAI पर कड़े नियामक कदमों और संभावित कानूनी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि किसी भी एआई सिस्टम द्वारा निजी पते और संपर्क जानकारी का इस तरह खुलकर उजागर किया जाना न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा भी है।