प्रियंका गांधी का तीखा वार: “राहुल डरते नहीं, सरकार जवाबदेही से भागे नहीं”

नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा और चुनाव आयोग दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी भी हमले से डरते नहीं, बल्कि डटकर जनता की आवाज़ उठाते हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और अतीत की बातें दोहराने से बचना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर एसआईआर क्यों किया जा रहा है और वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों पर चुनाव आयोग चुप क्यों है।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “इन 10-11 सालों में भाजपा ने हर गलती के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराया और अपना पल्ला झाड़ लिया। लेकिन अब समय है कि वे अपनी जिम्मेदारी लें और आज के मुद्दों पर जवाब दें। राहुल गांधी पीछे हटने वाले नहीं हैं।”

शपथ पत्र विवाद पर भी प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी शपथ संसद में ली जाती है, बाकी सब बेकार की बातें हैं। “ये लोग हलफनामा मांगते हैं और फिर बहाने बनाते हैं कि देर से दिया गया, इसलिए खारिज कर रहे हैं। असल मुद्दा है कि एक ही पते पर सैकड़ों नाम क्यों दर्ज हैं और जीरो पते पर 100 लोग क्यों जोड़े गए? पहले इन सवालों का जवाब दें।”

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम वोट चोरी के खिलाफ हैं और जनता को सच बताने के लिए अभियान चला रहे हैं। खड़गे ने चेतावनी दी कि अगर कोई चोरी करके सरकार बनाता है, तो यह लोकतंत्र और संविधान दोनों की हत्या होगी।

खड़गे ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग विपक्ष को डरा-धमका रहा है और सात दिन में जवाब देने का दबाव डाल रहा है। उन्होंने कहा, “ये उनका हथियार है, लेकिन हमारे पास भी हथियार हैं, जिन्हें हम समय आने पर इस्तेमाल करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *