चांपा। रविवार शाम चांपा में कांग्रेस पार्षद की दबंगई का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के सामने खड़े मीडियाकर्मी अखिल सिंह को नगर के पार्षद पवन आर्य ने सरेराह तीन-चार थप्पड़ मार दिए। इतना ही नहीं, उसने अखिल सिंह का मोबाइल फोन भी छीन लिया।
घटना की सूचना मिलते ही मीडियाकर्मी शाम को चांपा थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी पर रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बनाया गया, लेकिन देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ।
पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक एफआईआर नहीं हुई तो वे एसपी कार्यालय पहुंचकर पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बताया जा रहा है कि अखिल सिंह और पवन आर्य के बीच पहले से विवाद चल रहा था, जो इस घटना में खुले टकराव में बदल गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर में चर्चा का माहौल है, जबकि पत्रकार संगठनों ने आरोपी पार्षद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।