IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को मिली बड़ी खुशखबरी, कूपर कॉनोली ने बिग बैश में मचाया धमाल

IPL 2026 : आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स द्वारा लिया गया एक फैसला अब पूरी तरह सही साबित होता दिख रहा है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनोली को 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था और अब उनके हालिया प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट का भरोसा मजबूत कर दिया है।

बिग बैश लीग 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मुकाबले में कॉनोली ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया। यह मुकाबला ऑक्शन के बाद उनका पहला बड़ा मैच था, जिसमें उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों और चयनकर्ताओं का ध्यान खींच लिया।

विस्फोटक बल्लेबाजी से बदला मैच का रुख

टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस रन-तूफान के केंद्र में कूपर कॉनोली रहे। तीसरे नंबर पर उतरे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 37 गेंदों में 77 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 208 से ऊपर रहा। बड़े शॉट्स की बदौलत उन्होंने पारी को तेज रफ्तार दी और स्कॉर्चर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

लगातार फॉर्म में कॉनोली

कूपर कॉनोली का यह प्रदर्शन कोई इत्तेफाक नहीं है। इससे पहले भी वह सीजन के शुरुआती मैच में 31 गेंदों पर 59 रनों की तेज पारी खेल चुके हैं। लगातार आक्रामक पारियों के जरिए उन्होंने खुद को टी20 फॉर्मेट का उभरता सितारा साबित किया है। उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ उपयोगी गेंदबाजी भी पंजाब किंग्स के लिए आने वाले आईपीएल सीजन में बड़ा हथियार बन सकती है।

फिन ऐलन ने भी दिखाया दम

इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन ऐलन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने फिन ऐलन ने ओपनिंग करते हुए 38 गेंदों पर 79 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे और उन्होंने 207 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे।

फिन ऐलन की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भी पर्थ स्कॉर्चर्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

कुल मिलाकर, बिग बैश लीग में कूपर कॉनोली और फिन ऐलन की शानदार पारियों ने यह साफ कर दिया है कि आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजियों की ये खरीदारी बेहद सटीक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *