रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर ने राज्य के उत्तरी हिस्सों में अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है। खासकर बलरामपुर जिले में आज भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही 16 जिलों में वज्रपात (बिजली गिरने) का अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और बेमेतरा में हल्की वर्षा के आसार बने हुए हैं। राज्य के मध्य हिस्सों में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन चार दिन बाद यहां भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्य में अब तक सबसे अधिक वर्षा बलरामपुर जिले में रिकॉर्ड की गई है, जहां 1005.3 मिमी पानी बरस चुका है। वहीं सबसे कम बारिश बेमेतरा जिले में दर्ज की गई है, जहां मात्र 325.2 मिमी वर्षा हुई है।IMD रायपुर ने आगामी 8 और 9 अगस्त को सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी रेखा फिलहाल अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुड़ा और कैनिंग होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है, जिससे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
लिहाजा विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।