रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए कई मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव किया है। साथ ही तीन नए मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकारी आदेश के अनुसार, शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव को राजनांदगांव जिले का प्रभार दिया गया है। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को सक्ति और मंत्री राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर जिलों का प्रभार दिया गया है। वहीं, मंत्री श्याम बिहारी को बलौदाबाजार और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को राजनांदगांव जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस फेरबदल के साथ ही सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में नई गति और समन्वय की उम्मीद जताई है।

