रायपुर। एमबीबीएस प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने छत्तीसगढ़ में 150 नई सीटों को मंजूरी दी है। इससे अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में कुल 2255 सीटों पर एडमिशन होगा।
इस फैसले से रायपुर और भिलाई के निजी मेडिकल कॉलेजों को सबसे ज्यादा लाभ मिला है। रायपुर के बालाजी मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें और भिलाई के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें बढ़ाई गई हैं। अब बालाजी कॉलेज की क्षमता 250 और शंकराचार्य कॉलेज की क्षमता 200 सीटों की हो गई है।
हालांकि, एनएमसी ने अनियमितताओं के चलते रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को इस वर्ष जीरो ईयर घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र में यहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष में कोई एडमिशन नहीं होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि सीटें बढ़ने से छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा। कट-ऑफ घटेगा और एडमिशन को लेकर प्रतिस्पर्धा भी पहले से कम होगी।
काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव
सीटें बढ़ने के बाद एनएमसी की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग स्थगित कर दी है। अब नए सिरे से सीट मैट्रिक्स अपडेट कर काउंसलिंग की तिथियां घोषित की जाएंगी। विद्यार्थियों को पुनः च्वाइस फिलिंग का अवसर मिलेगा।