भिलाई: मंदिर से लौट रही महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने कार्रवाई की। महिला संध्या पत्नी सूरज सिंह ने पार्षद माया और उनकी बेटी आंचल के खिलाफ केस दर्ज कराया।
पीड़िता ने बताया कि वह सुबह पूजा करने मंदिर गई थी। पार्षद के घर के सामने से गुजरते समय मां-बेटी ने उससे बहस की और गाली-गलौज की। पूजा करने के बाद करीब 10:15 बजे जब वह घर लौटी तो पार्षद और उनकी बेटी ने उन पर हमला कर दिया। पार्षद ने डंडे से महिला को पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जल जमाव और सफाई से जुड़ी शिकायतों के बाद पार्षद ने महिला से रंजिश कर मारपीट की। पार्षद माया का कहना है कि उनके ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि उनका कहना है कि कुछ लोग दो महीने से उनके पीछे पड़े हैं और उनके आंख का ऑपरेशन होने के बावजूद उन्हें परेशान कर रहे थे।
भिलाई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।