मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सलाह दी गई है। साथ ही बीएमसी ने निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों से भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अपील की है।
भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई शहर और उपनगरों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने अगले दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है। 21 अगस्त तक बारिश की तीव्रता बने रहने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बीएमसी के बयान में कहा गया है कि “जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रूप में कार्य करते हुए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।”
इधर, नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “उच्च ज्वार के दौरान समुद्र तट पर जाने से बचें और केवल ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। निजी कंपनियां कर्मचारियों को अधिकतम वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें।”
इस बीच, महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बाढ़ से अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार और सोमवार को राज्यभर में भारी बारिश दर्ज की गई थी।
अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।