रायपुर। राजधानी के Zouk क्लब में रविवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में अज्जू पांडे, भिलाई के प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर शामिल बताए जा रहे हैं। पुलकित चंद्राकर कथित तौर पर महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर का भांजा है।जानकारी के अनुसार, झगड़े की वजह पुरानी रंजिश रही।
मारपीट के दौरान एक पक्ष ने पिस्टल के बट से हमला भी किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।पुलिस की कार्रवाईसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
पुलिस ने क्लब के CCTV फुटेज खंगाले हैं ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।घटना के बादइस वारदात के बाद राजधानी की नाइटलाइफ और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।