नई दिल्ली : मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान में बम होने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल हरकत में आकर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर डाल दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
विमान में कुल 176 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाकर बम निरोधक दस्ते ने विमान और सभी यात्रियों के सामान की गहन जांच की। राहत की बात यह रही कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, उड़ान के दौरान वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा समेत कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि ईमेल में दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने की बात कही गई थी।
ईमेल मिलते ही दिल्ली, चेन्नई और गोवा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल कड़ा किया गया। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। फिलहाल सभी एयरपोर्ट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है, और एयरलाइन की उड़ान सेवाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, जांच के बाद स्थिति सामान्य है लेकिन सतर्कता के सभी मानक उपाय लागू रहेंगे।