कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध ने शनिवार को एक बार फिर खौफनाक मोड़ ले लिया। रूसी सेना ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के सूमी क्षेत्र में स्थित एक रेलवे स्टेशन को ड्रोन से निशाना बनाया। इस हमले में यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों समेत कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। कई घायल हुए हैं।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को “निर्दयी और हिंसक” करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें हमला हुआ रेलवे स्टेशन आग की लपटों में घिरा दिखाई दे रहा है। टूटी खिड़कियां, बिखरे लोहे के टुकड़े और धधकती ट्रेन हमले की भयावह तस्वीर पेश कर रही थीं। जेलेंस्की का कहना है, “रूसी सेना अच्छी तरह जानती थी कि यहां नागरिक मौजूद हैं। यह हमला सीधे-सीधे निर्दोष लोगों को निशाना बनाने के इरादे से किया गया है।”
यह इलाका रूसी सीमा से महज 50 किलोमीटर दूर है। शनिवार तड़के रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों पर कुल 109 ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। उत्तरी चेर्निगिव क्षेत्र में 50 हजार घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने 73 रूसी ड्रोनों को नष्ट या रास्ते से भटका दिया।
इस बीच यूक्रेन ने भी रूस को कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी। यूक्रेनी सेना ने शनिवार को रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र में स्थित एक बड़ी तेल रिफाइनरी पर हमला करने का दावा किया। सेना का कहना है कि वह रूस की ऊर्जा ढांचों पर अपने लंबी दूरी के ड्रोन हमले जारी रखेगी।
रूस-यूक्रेन युद्ध में यह ताजा घटनाक्रम दोनों देशों के बीच बढ़ती आक्रामकता और प्रतिशोध की नई मिसाल पेश करता है।