लोकतंत्र प्रहरी। छत्तीसगढ़। दुर्ग। शासकीय डॉ.वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में छत्तीसगढ़ रजत जयंती उत्सव के अन्तर्गत भूतपूर्व छात्रा मिलन समारोह ‘‘संगवारी मड़ई’’ का आयोजन प्राचार्य डाॅ. रंजना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने अपने प्रदेश की संस्कृति की जानकारी के महत्त्व को बताया एवं भूतपूर्व छात्राओं के योगदान की सराहना की, उन्होंने कहा कि, महाविद्यालय की छात्राएँ समाज की विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दे रही जिन पर हमे गर्व है।

प्रभारी डाॅ. रेशमा लाकेश ने सभी संगवारीयों का स्वागत करते हुए भूतपूर्व छात्रा संघ द्वारा महाविद्यालय एवं छात्रा हित में किये गये कार्य जैसे गर्ल्स कॉमन रूम, इनक्युबेशन रूम , डोमशैड, एमए होमसाइंस एवं पीजीडीसीए जैसी उपलब्धियों की जानकारी दी।