Sarkari Naukri 2025: 14,582 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, कल है अंतिम तारीख, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए 14,582 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती देशभर के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर की जा रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2025 है, यानी अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है।

किन पदों पर हो रही है भर्ती?

SSC CGL 2025 के तहत जिन प्रमुख पदों पर भर्ती होनी है, उनमें शामिल हैं:

  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • डिविजनल अकाउंटेंट
  • सब इंस्पेक्टर
  • अकाउंटेंट
  • जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
  • अन्य कई प्रतिष्ठित पद

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • नोटिफिकेशन जारी हुआ: 9 जून 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
  • टियर-I परीक्षा: 13 से 30 अगस्त 2025
  • टियर-II परीक्षा: दिसंबर 2025 (संभावित)

योग्यता और उम्र सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
  • आयु सीमा: 18 से 32 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी पुरुष: ₹100
  • महिला / SC / ST / PwD / ESM: कोई शुल्क नहीं

आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

क्यों खास है ये भर्ती?

  • 14,582 पदों पर भर्ती – यह अब तक की सबसे बड़ी SSC CGL भर्तियों में से एक है
  • ग्रुप B और C दोनों श्रेणियों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर
  • प्रतिष्ठित पद और आकर्षक वेतनमान
  • देशभर के लाखों उम्मीदवारों के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश का बड़ा मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *