Sarkari Naukri 2025: पुलिस विभाग में SI और कांस्टेबल के 13,591 पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल गुजरात पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2025 के लिए सब-इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल के कुल 13,591 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 23 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
पदों का पूरा ब्योरा
इस भर्ती अभियान में कुल 13,591 रिक्त पद शामिल हैं। इनमें सब-इंस्पेक्टर कैडर के 858 पद और लोकरक्षक (कांस्टेबल) कैडर के 12,733 पद शामिल हैं।सब-इंस्पेक्टर वर्ग में अनआर्म्ड पुलिस इंस्पेक्टर के 659, आर्म्ड पुलिस इंस्पेक्टर के 169 और जेलर ग्रुप-2 के 70 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं लोकरक्षक वर्ग में अनआर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 6,942, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 2,458, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (एसआरपीएफ) के 3,002, जेल सिपाही पुरुष के 300 और जेल सिपाही महिला के 31 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
सब-इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
कांस्टेबल पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित की गई है।
सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
- गुजरात पुलिस भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाएगा।
- पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) होगी।
- दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- अंतिम चरण में दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।
वेतनमान
चयनित सब-इंस्पेक्टर को ₹29,200 से ₹92,300 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कांस्टेबल पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है।
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।