कोरबा | एसईसीएल दीपका क्षेत्र के शक्ति नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात दो कर्मी और दो युवतियाँ एक बंद क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। घटना की सूचना पर पहुंची सुरक्षा टीम और पुलिस ने चारों को मौके पर ही रंगे हाथों धर दबोचा।
इस दौरान महिला कांस्टेबल ने युवकों और युवतियों से सख्ती से पूछताछ की और उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।