वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का दूसरा अवसर, चुनाव आयोग ने राज्यों में बढ़ाई अंतिम तारीख

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने या उसमें सुधार करवाने के इच्छुक नागरिकों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के लिए ‘स्पेशल इंटेंसिव रिविजन’ (SIR) की समयसीमा अब बढ़ा दी गई है। इससे करोड़ों मतदाताओं को अपने दस्तावेज जमा कर वोटर लिस्ट अपडेट कराने का अतिरिक्त समय मिल गया है।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक राहत मिली है। आयोग ने एसआईआर की प्रक्रिया को 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। पहले यह मियाद 11 दिसंबर थी। अब यूपी के मतदाता 15 दिनों का अतिरिक्त समय पाकर अपने नाम जोड़ने या सुधारने की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर को राज्य में मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन पूरे देश में 28 फरवरी, 2026 को होगा।

अन्य राज्यों में भी समयसीमा बदल दी गई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में रिवाइज्ड एन्यूमरेशन अब 18 दिसंबर तक चलेगा और 23 दिसंबर को इसका प्रकाशन होगा। गुजरात और तमिलनाडु के मतदाताओं के लिए अंतिम तारीख 14 दिसंबर तय की गई है, और सूची का प्रकाशन 19 दिसंबर को किया जाएगा।

समयसीमा बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिहीन बनाना है। उत्तर प्रदेश में करीब 1.88 करोड़ प्रविष्टियां अभी भी पुष्टि का इंतजार कर रही हैं, जिनमें 1.27 करोड़ मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हैं और लगभग 46 लाख नाम मृतक श्रेणी में हैं। आयोग का लक्ष्य है कि 31 दिसंबर, 2025 से 21 फरवरी, 2026 के बीच सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा कर एक पूरी तरह सटीक वोटर लिस्ट तैयार की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *