नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया। सिराज ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट झटकते हुए भारत को रोमांचक अंदाज में 6 रन से जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली। हालांकि, सिराज के इस जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद वे अभी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की टॉप 20 रैंकिंग में जगह नहीं बना पाए हैं।
सिराज फिलहाल 27वें स्थान पर, रैंकिंग में जल्द होगी बढ़त की उम्मीदआईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज फिलहाल 605 रेटिंग अंकों के साथ 27वें स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1100 से ज्यादा गेंदें फेंकी और कुल 23 विकेट झटके। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें 6 अगस्त को होने वाले रैंकिंग अपडेट में जरूर मिलेगा। पिछली बार सिराज को 5 स्थान का नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार उनकी रैंकिंग में सुधार तय माना जा रहा है।
टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीयभारत के जसप्रीत बुमराह फिलहाल आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 898 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। उनके अलावा भारत का कोई भी गेंदबाज टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है। रवींद्र जडेजा 14वें स्थान पर हैं। टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा नजर आता है।
आईसीसी टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों की सूची:
जसप्रीत बुमराह (भारत)
कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
नोमान अली (पाकिस्तान)
सकॉट बोलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
नैथन ल्योन (ऑस्ट्रेलिया)
मार्को यानसेन (साउथ अफ्रीका)
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
सिराज ने बनाया नया रिकॉर्ड, बुमराह के बराबरी पर पहुंचेमोहम्मद सिराज इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह के 2021-2022 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज का यह प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजी में उनकी अहमियत को दर्शाता है और जल्द ही उनकी रैंकिंग में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।