71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख–रानी की धमक, 30 साल बाद मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

National Awards 2025:  दिल्ली में आयोजित 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का समारोह इस बार बेहद खास रहा। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड और अभिनेत्री रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। करीब 30 साल लंबे करियर में दोनों को यह पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, जिसने फैंस को भावुक कर दिया।

शाहरुख का जेंटलमैन अंदाज़ बना चर्चा का विषय

अवॉर्ड सेरेमनी में शाहरुख खान ने अपनी पुरानी दोस्त रानी मुखर्जी के प्रति सज्जनता का ऐसा परिचय दिया कि सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई। जब रानी अपनी सीट ले रही थीं, तब शाहरुख ने उनकी साड़ी का पल्लू पकड़कर संभालने में मदद की। एक वीडियो में वे रानी के बाल ठीक करते और उनके गाल पर हल्का सा किस देते भी नज़र आए। ये छोटे-छोटे जेस्चर फैंस के दिलों को छू गए और क्लासिक SRK मोमेंट बन गए।

रानी का एलिगेंट लुक

रानी मुखर्जी ने ब्राउन सिल्क साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर और हाफ-स्लीव ब्लाउज़ पहनकर सबका दिल जीता। उनका ग्रेसफुल अंदाज़ पूरे कार्यक्रम में चर्चा में रहा, लेकिन शाहरुख की जेंटलमैन स्टाइल पर सभी की नज़रें ठहर गईं।

फैंस की प्रतिक्रियाएँ

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। किसी ने लिखा, “No one can be a better gentleman than SRK,” तो किसी ने कहा, “कुच कुच होता है और KANK की यादें ताज़ा हो गईं।” एक फैन ने दिल जीतने वाली लाइन लिखी—“एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे SRK बाबू?”

अन्य विजेता

विक्रांत मैसी को 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिया गया, जबकि साउथ के मेगास्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *