धोखाधड़ी केस की गूंज के बीच शिल्पा का ऐलान – अब नहीं खुलेगा ‘बैस्टियन बांद्रा’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर हाल ही में ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। इसी बीच शिल्पा ने अपने मशहूर रेस्टोरेंट ‘बैस्टियन बांद्रा’ को स्थायी रूप से बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। इस खबर ने इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी है।

शिल्पा का भावुक संदेश

गुरुवार को शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा –
“इस गुरुवार एक युग का अंत है। हम बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं—एक ऐसी जगह जिसने हमें अनगिनत यादें दीं, अनोखी रातें और ऐसे पल जो मुंबई की नाइटलाइफ का हिस्सा बन चुके थे।”

उन्होंने यह भी बताया कि रेस्टोरेंट की अंतिम रात को एक विशेष आयोजन के रूप में मनाया जाएगा, ताकि इस जगह से जुड़ी यादों को संजोया जा सके।

‘बैस्टियन एट द टॉप’ रहेगा चालू

शिल्पा ने स्पष्ट किया कि बैस्टियन की दूसरी ब्रांच ‘बैस्टियन एट द टॉप’ पहले की तरह चलती रहेगी। “हम अपने मेहमानों के लिए वही जादू और अनुभव जारी रखेंगे,” उन्होंने कहा।

विवादों के बीच आया फैसला

गौरतलब है कि हाल ही में शिल्पा और राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। ऐसे समय पर उनका प्रमुख रेस्टोरेंट बंद करने का निर्णय चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *