भिलाईनगर | इस्पात नगरी भिलाई एक बार फिर सावन की शिवभक्ति में डूबने जा रही है। सुप्रसिद्ध शिवमहापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इस वर्ष भी भिलाई में कथा वाचन करेंगे। 30 जुलाई से 5 अगस्त तक, प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक, यह दिव्य आयोजन जयंती स्टेडियम, सिविक सेंटर मैदान, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।
यह घोषणा रविवार को स्वयं पंडित प्रदीप मिश्रा ने निकुम के पंडाल से की, जब उन्होंने बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह के निमंत्रण को औपचारिक रूप से स्वीकार किया। जैसे ही कथा आयोजन की स्वीकृति की घोषणा हुई, पूरा पंडाल श्रद्धालुजनों की तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
गौरतलब है कि दया सिंह ने पिछले वर्ष भी सावन माह में पं. मिश्रा की कथा का सफल आयोजन कराया था। तब बेहद कम समय में उन्होंने कथा की सारी व्यवस्थाएं कर पंडित प्रदीप मिश्रा को भी चौंका दिया था। इस बार भी जब दया सिंह ने श्रद्धापूर्वक आमंत्रण दिया, तो पं. मिश्रा ने भावपूर्वक स्वीकार किया।
यह भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की चौथी कथा होगी और जयंती स्टेडियम मैदान में तीसरी बार वे श्रद्धालुओं को शिवपुराण की अमृतवाणी से सराबोर करेंगे। श्रद्धालुओं में इस घोषणा के बाद से ही भारी उत्साह है और सावन में एक बार फिर भक्ति की बयार बहने को तैयार है।