सैयारा’ पर फिदा हुईं श्रद्धा कपूर, कहा – दिल से जुड़ गया ये गाना

मुंबई। ‘आशिकी 2’ फेम अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ को देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात कह दी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा – “सैयारा से आशिकी हो गई!”

श्रद्धा ने थिएटर से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह फिल्म देखते हुए तालियां बजा रही हैं और निर्देशक मोहित सूरी को चीयर कर रही हैं। उन्होंने एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा – “इस मोमेंट के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी।”

अभिनेत्री ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे “प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक” बताया और कहा कि बहुत समय बाद किसी फिल्म ने उन्हें इतना इमोशनल कर दिया।

फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और अल्जाइमर से जूझ रही युवा लेखिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी है, जो यादों और जज्बातों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का संगीत मिथुन, तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने दिया है, जबकि अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी soulful आवाज़ें दी हैं।

श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट:
एक्ट्रेस जल्द ही राही बर्बे की फिल्म ‘तुम्बाड’ में नजर आएंगी। साथ ही उन्होंने एकता कपूर के साथ मल्टी-फिल्म डील साइन की है। खबरें हैं कि उन्हें ‘धूम’ फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म के लिए भी अप्रोच किया गया है। हाल ही में वह ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ में दिखाई दी थीं, जो 2018 की ‘स्त्री’ का सीक्वल है।

श्रद्धा की तारीफ से ‘सैयारा’ को मिला स्टार पावर का जादुई स्पर्श, और अब यह फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *