श्रीराम सिंधी पंचायत ने लगाया आधार और आयुष्मान कार्ड शिविर, पहले दिन उमड़ी भीड़

भिलाई। क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर ने दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड शिविर का आयोजन वैशालीनगर में किया है। जिन लोगों द्वारा अपने आधार कार्ड नहीं बनाए गए हैं ऐसे लोगों के आधार कार्ड शिविर के माध्यम से बनाए जा रहे हैं साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर भी यहां प्रक्रिया प्रारंभ है|

 शिविर के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत के पदाधिकारीयों से पिछले कुछ दिनों से मांग की जा रही थी इसी के फलस्वरुप श्रीराम सिंधी पंचायत के अध्यक्ष दिलीप पवनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की और शिविर के आयोजन को लेकर सहमति प्राप्त की श्रीराम सिंधी पंचायत और चिप्स के द्वारा संयुक्त रूप से आधार और आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। शिविर में वैशालीनगर के अलावा अन्य क्षेत्रों से आए लोग भी जिनके द्वारा आधार कार्ड नहीं बनाए गए हैं बनवाया जा रहा है।

 किन्ही कारणों से जिन लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा सके हैं इनके आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर भी यहां कर्मचारी तैनात हैं आधार और आयुष्मान कार्ड में सुधार का कार्य भी जारी है। शिविर के आयोजन को लेकर श्रीराम सिंधी पंचायत के भीमसेन सेतपाल, प्रकाश डिंगा,मुकेश गणेशानि, अशोक गंगवानी, गोपी राजपलानी महिला समिति प्रभारी भावना गणेशानी का योगदान अहम हैं। शिविर की जानकारी श्रीराम सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *