कोलकाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल अचानक गंभीर गर्दन दर्द की समस्या से जूझते हुए मैच के दौरान ही अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है और इसी के साथ वे कोलकाता टेस्ट से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं।
शनिवार, 15 नवंबर को ईडन गार्डन्स में जब भारत ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया, तब वॉशिंगटन सुन्दर के आउट होने के बाद गिल क्रीज पर उतरे। उन्होंने आते ही चौका जड़ा, लेकिन उसी शॉट के बाद उनकी गर्दन में तेज दर्द उठा। फिजियो की मदद लेने के बाद गिल को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा और वे दोबारा बैटिंग करने नहीं लौटे।
सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल को तुरंत वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रातभर निगरानी में रखने का फैसला किया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि बीसीसीआई की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं हुआ है। टीम मैनेजमेंट भी मेडिकल अपडेट का इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कि अगर उनकी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई, तो 21 नवंबर से शुरू होने वाले गुवाहाटी टेस्ट में भी उनका खेल पाना कठिन हो सकता है।
दिन का खेल खत्म होने के बाद बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि गिल को सुबह से ही गर्दन के पीछे असहजता महसूस हो रही थी, लेकिन उन्होंने टीम के लिए मैदान में उतरने का निर्णय लिया। शॉट खेलने के दौरान दर्द बढ़ने पर वे आगे जारी नहीं रख सके और भारत की पहली पारी 9 विकेट पर ही सिमट गई।