Silver Soars to New High: चांदी की कीमतें₹2 लाख प्रति किलो पार, त्योहारी मांग ने बढ़ाई हलचल

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन के चलते चांदी की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया मुकाम छू लिया है। बुधवार को मुंबई के झावेरी बाजार में चांदी का भाव पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गया। केवल एक सप्ताह पहले यह 1.62 लाख रुपये के आसपास था। लगातार बढ़ती मांग और सीमित उपलब्धता ने कीमतों को तेजी से ऊपर धकेला।

बाजार में स्टॉक की कमी, सीमित बिक्री
झावेरी बाजार और अन्य ज्वेलरी हब में व्यापारी त्योहारी मांग के चलते नए ऑर्डर लेना फिलहाल रोक चुके हैं। दुकानदारों का कहना है कि स्टॉक कम होने के कारण खरीदारों को पहले प्रीमियम तय करना पड़ रहा है। कई दुकानदार अब केवल सीमित मात्रा में ही चांदी बेच रहे हैं, ताकि स्टॉक जल्दी समाप्त न हो।

वैश्विक बाजार में भी बढ़ी मांग
भारत ही नहीं, चीन, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की जैसे देशों में भी चांदी की मांग में तेज़ी देखने को मिली है। व्यापारी इस बात का भी जिक्र कर रहे हैं कि वैश्विक स्तर पर मांग बढ़ने के कारण डिलीवरी में देरी हो रही है।

चांदी बन रही निवेश का नया विकल्प
झावेरी बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेश सुभाष जैन का कहना है कि चांदी अब ‘नया सोना’ बनती जा रही है। भौतिक चांदी की कमी और बढ़ती मांग के कारण निवेशकों के लिए यह लंबी अवधि में लाभकारी साबित हो सकती है।

भावों में अस्थायी उतार-चढ़ाव की संभावना
कुछ थोक व्यापारी नवंबर में चांदी के भाव में अस्थायी गिरावट की संभावना जता रहे हैं, लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण से कीमतें उच्च स्तर पर बनी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *