जशपुर। थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आगडीह में एक बुजुर्ग की हत्या उसके पुत्र ने सिर पर पत्थर पटककर कर दी। मृतक बंधुराम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था बंधुराम का 25 वर्षीय पुत्र दीपकराम कोई कामकाज नहीं करता था और आवारा घूमता रहता था|
जिस पर मृतक द्वारा उसे कामकाज किए जाने कहा जाता था जिसकी वजह से पिता पुत्र के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी। घटना दिनांक वाली रात को भी इसी बात को लेकर दोनों पिता पुत्र में विवाद हुआ|
और इसी दौरान पुत्र ने आवेश में आकर फर्श पर पड़े पत्थर से अपने पिता बंधुराम के सिर नाक और कनपटी में वार कर दिया। जिससे मौके पर ही बंधुराम की मृत्यु हो गई। आरोपी पुत्र को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है इस पूरे मामले की जानकारी एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा ने दी।