सोनम रघुवंशी का लगातार प्रयास, तीसरी बार जमानत के लिए कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर मामला सुर्खियों में है। इस चर्चित केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने शिलांग की अदालत में तीसरी बार जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया है। याचिका में आरोपी ने अदालत को भरोसा दिलाया है कि रिहाई की स्थिति में वह जांच या सबूतों को प्रभावित नहीं करेगी।

सोनम की ओर से यह जमानत अर्जी उसके अधिवक्ता के माध्यम से पेश की गई है। हालांकि, इससे पहले दायर की गई दोनों जमानत याचिकाओं को अदालत खारिज कर चुकी है, जिसके चलते इस बार की सुनवाई को लेकर भी मामले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

दूसरी ओर, मृतक राजा रघुवंशी के परिजनों ने जमानत याचिका का कड़ा विरोध करने का मन बनाया है। परिवार का कहना है कि मामला अत्यंत गंभीर और जघन्य है, ऐसे में आरोपी को राहत देना न्याय के साथ समझौता होगा।

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। विवाह के कुछ ही दिनों बाद दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे। 24 मई के बाद दोनों से संपर्क टूट गया, जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू कराई। कई दिनों की खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई थी।

जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड की साजिश सोनम ने अपने कथित प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर रची थी। सबूत सामने आने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

फिलहाल, इस सनसनीखेज हत्याकांड में सोनम की तीसरी जमानत याचिका पर अदालत के फैसले का इंतजार किया जा रहा है, जो मामले की आगे की दिशा तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *