दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने आज पाटन अनुविभाग के थाना प्रभारियों और विवेचकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य लंबित अपराधों और चालानों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करना था।
एसएसपी ने बैठक में प्रत्येक थाना प्रभारी और विवेचक से उनके पास लंबित मामलों की जांच की और 60/90 दिन की समयावधि में सभी प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकरण में आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य राज्य की पुलिस टीम की मदद आवश्यक हो तो नियमानुसार अनुमति लेकर वैधानिक कार्यवाही की जाए।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में निगरानी में रहने वाले गुण्डा और बदमाशों पर सतत निगरानी रखी जाए। यदि कोई बदमाश जेल में है, तो उसकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की जाए। इसके साथ ही फरियादी की शिकायतों का मौके पर सुनवाई कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने सड़क सुरक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। साथ ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शारीरिक स्वस्थ्य बनाए रखने हेतु नियमित योग और व्यायाम करने का संदेश दिया।
समीक्षा बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव, अमलेश्वर बसंत बघेल, पाटन अनिल साहू, रानीतराई पुरुषोत्तम कुर्रे और जामगांव फागू राम साहू सहित अन्य विवेचक मौजूद रहे।