अकरा (घाना) | घाना की राजधानी अकरा में बुधवार को सेना की भर्ती प्रक्रिया से पहले हुई भगदड़ में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि 37 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा एल-वाक स्पोर्ट्स स्टेडियम में तब हुआ, जब हजारों अभ्यर्थी चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
घाना सशस्त्र बलों ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सेना ने कहा, “हमें यह बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि 2025–2026 भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले हुई भगदड़ में छह संभावित रंगरूटों ने अपनी जान गंवाई और कई अन्य घायल हुए हैं।”
सेना के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब आवेदकों की भारी भीड़ ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए निर्धारित समय से पहले प्रवेश द्वार की ओर धावा बोल दिया। अचानक मची अफरा-तफरी में कई लोग गिर पड़े और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी और आपातकालीन दल मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज 37 मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है।
घाना सशस्त्र बलों ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भर्ती प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।