
बेमेतरा। जिले में दिनदहाड़े एक शिक्षक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खण्डसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा के पास अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर शिक्षक सतीश राय की हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब सतीश राय शासकीय प्राथमिक शाला हेमाबंद से छुट्टी के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने ग्राम करचुवा के पास सतीश राय की स्कूटी रोककर अचानक उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सतीश राय की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, पुलिस हत्याकांड के पीछे की वजह तलाश रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। मृतक शिक्षक के परिजनों और साथियों से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।