
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य की जेलों में फैले भ्रष्टाचार और आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 जेल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर जेल परिसरों के भीतर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने, कैदियों से घूस लेने, विशेष सुविधाएं दिलवाने और ड्रग्स से जुड़े गैंगों का समर्थन करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
निलंबित अधिकारियों में 3 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, 2 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट सहित कई अन्य जेलकर्मी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, सरकार को इन अधिकारियों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई जेल प्रशासन में सुधार और व्यवस्था को अपराध मुक्त बनाने के लिए की गई है। सरकार का उद्देश्य जेलों को ड्रग्स और आपराधिक गतिविधियों से मुक्त करना है। प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में जेलों की निगरानी और कड़ी की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही या मिलीभगत पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।