
बिलासपुर। शहर में संचालित स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियों की आशंकाओं को लेकर पुलिस ने मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल सहित डीएसपी स्तर के अधिकारियों की टीमों ने एक साथ विभिन्न स्पा सेंटरों पर दबिश दी।
जांच अभियान के दौरान थाना तारबाहर और सरकंडा क्षेत्र के ‘द एलिमेंट स्पा’, ‘सनराइज स्पा’ (व्यापार विहार), ‘खुशी स्पा’ (नारायण प्लाजा) और ‘ईवा स्पा’ में गहन तलाशी ली गई। हालांकि पुलिस को किसी भी सेंटर में आपत्तिजनक गतिविधियों के प्रमाण नहीं मिले, लेकिन सभी संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाई गई तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पा संचालकों को निर्देशित किया कि वे स्टाफ और ग्राहकों की पहचान सुनिश्चित करें, उनका पूरा रिकॉर्ड रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे प्रतिष्ठानों की नियमित निगरानी की जाएगी और किसी भी अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।