दुर्ग में यातायात पुलिस की सख्ती: दो माह में 1058 ई-चालान, हाईवे से हटाए जा रहे भारी वाहन

दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों और नो पार्किंग क्षेत्र में पार्किंग करने वालों के विरुद्ध ई-चालान जारी किए जा रहे हैं।

मार्केट क्षेत्रों जैसे इंदिरा मार्केट, फरिस्ता कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर, आकाशगंगा, सुपेला और पावर हाउस मार्केट में मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन चालान की कार्रवाई जारी है। विगत दो माह के भीतर ई-डिवाइस मशीन के माध्यम से कुल 1058 ई-चालान जारी किए जा चुके हैं।

इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और ट्रैफिक सुगमता के लिए हाईवे पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। अंजोरा से कुम्हारी तक के नेशनल हाईवे पर खड़े भारी वाहनों को हटाया जा रहा है। खराब या ब्रेकडाउन की स्थिति में पाए गए वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया जाता है, साथ ही चालक को वाहन की रेडियम पट्टी साफ करने और पीछे स्टॉपर लगाने के निर्देश भी दिए जाते हैं।

यातायात पुलिस की नागरिकों से अपील:
जिला यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि बाजार में खरीदारी के लिए आने पर अधिक से अधिक दोपहिया वाहनों का उपयोग करें और वाहन को निर्धारित सफेद पट्टी के भीतर दुकान के समीप व्यवस्थित रूप से पार्क करें, ताकि यातायात बाधित न हो और किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।

यातायात पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी इसी तरह जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *