Silver Rate : चांदी के भाव में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है और साल 2026 की शुरुआत में ही इस कीमती धातु ने बाजार में हलचल मचा दी है। बुधवार, 14 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में करीब 4 प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग ने चांदी को नई ऊंचाइयों की ओर धकेल दिया है।
MCX पर एक ही दिन में बड़ी छलांग
बुधवार सुबह के कारोबार में MCX पर चांदी 10,800 रुपये की बढ़त के साथ 2,86,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 2,75,300 रुपये प्रति किलोग्राम था। मौजूदा तेजी के बाद बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी अब 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक तनावों में इजाफा होने से निवेशक एक बार फिर सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। अमेरिका, मध्य पूर्व और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से जुड़ी घटनाओं के चलते अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिसका सीधा असर सोने-चांदी जैसी धातुओं की मांग पर पड़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बुलिश अनुमान
दुनिया की प्रमुख निवेश संस्थाएं भी कीमती धातुओं को लेकर सकारात्मक रुख अपना रही हैं। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले महीनों में सोना और चांदी दोनों नई ऊंचाई छू सकते हैं। महंगाई, आर्थिक अस्थिरता और वैश्विक तनावों के बीच निवेशकों के लिए ये धातुएं सुरक्षित विकल्प बनी हुई हैं।
बीते साल भी चमकी थी चांदी
पिछले वर्ष चांदी ने प्रदर्शन के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया था। आपूर्ति में कमी और बाजार में अचानक बढ़ी मांग के कारण इसमें तेज उछाल देखने को मिला था। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात बने रहने पर 2026 में भी चांदी निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकती है।
कुल मिलाकर, बाजार संकेत दे रहे हैं कि चांदी की यह चमक फिलहाल फीकी पड़ने वाली नहीं है और आने वाले समय में इसके भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।