भिलाई | भिलाई स्थित ऐतिहासिक सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ने इस वर्ष अपनी 160वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस पावन अवसर पर एक अनोखा कार्यक्रम — “राम राग – भजन जैमिंग इवनिंग” — का आयोजन किया गया, जिसने युवाओं और समाज के सभी वर्गों को एक साथ भक्ति और संगीत के सुरों में जोड़ दिया।
यह आयोजन 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) की शाम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस कार्यक्रम का आयोजन विनय खंडेलवाल, अध्यक्ष – खंडेलवाल युवा मंच, दुर्ग द्वारा किया गया।कार्यक्रम में लक्की अग्रवाल, शिवम सेन और किरन जी ने भजनों की अगुवाई की और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में शुभम शर्मा, कपिल, राधा,आदित्य, गौरव खंडेलवाल,शुभम गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग दिया।
“राम राग” का उद्देश्य युवाओं को संगीत और भक्ति के माध्यम से एकजुट करना है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सकारात्मक और आध्यात्मिक समुदाय बनाने की पहल है,”

विनय खंडेलवाल, अध्यक्ष, खंडेलवाल युवा मंच, दुर्ग
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण हुआ।
“राम राग – भजन जैमिंग इवनिंग” ने यह सिद्ध किया कि जब युवा भक्ति के सुरों में मिलते हैं, तो एक नई और सुंदर वाइब जन्म लेती है।