दुर्ग। जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 04 जुलाई 2025 को थाना वैशाली नगर क्षेत्र के बॉम्बे आवास में पुलिस टीम ने सर्जिकल दबिश दी।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक विनोद मिंज के नेतृत्व में थाना मोहन नगर, पदमनाभपुर, जामुल, सुपेला एवं वैशाली नगर की संयुक्त टीम तथा पुलिस लाइन के बल के साथ यह कार्रवाई की गई।
दबिश के दौरान मौके से दो संदिग्ध मोटरसाइकिल और एक संदिग्ध युवक मिला। संदिग्ध को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार समय-समय पर संदिग्ध क्षेत्रों में की जा रही चेकिंग एवं दबिश अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहर में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना है।