60 म्यूल अकाउंट से करोड़ों का सट्टा कारोबार, सरगुजा पुलिस ने दबोचे दो मास्टरमाइंड

सरगुजा। अवैध सट्टा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगुजा पुलिस ने दो कुख्यात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सट्टा का मास्टरमाइंड अमित मिश्रा उर्फ पहलू भी शामिल है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सरगुजा पुलिस के अनुसार, साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम को म्यूल अकाउंट के जरिए बड़े स्तर पर सट्टा कारोबार चलाने की सूचना मिल रही थी। लगातार निगरानी और पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरोपी सुनियोजित तरीके से क्रिकेट मैचों में लाखों-करोड़ों रुपये का सट्टा लगाकर अवैध धन कमाने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने सट्टे के लेन-देन के लिए न केवल अपने बैंक खातों का, बल्कि अपने परिचितों के खातों का भी दुरुपयोग किया। आरोपियों के मोबाइल और दस्तावेजों से सट्टा संचालन से जुड़े ठोस सबूत मिले हैं।

मुख्य आरोपी अमित मिश्रा उर्फ पहलू के खिलाफ पहले भी कई बार सट्टा और धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सट्टा कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

सरगुजा पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध सट्टा नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि म्यूल अकाउंट और डिजिटल सट्टा कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आगे भी अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *