भिलाई। स्वच्छता ही सेवा समिति द्वारा विगत 385 सप्ताह से दुर्ग जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान चलाए जाने के साथ समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों में पौधा रोपण किया जा रहा है इसके साथ ही स्वच्छता बनाए रखने को लेकर लोगों से अपील भी की जा रही है समिति के इस कार्य में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल है।
समिति द्वारा अभियान के 386 वे सप्ताह मे एनएसपीसीएल कॉलोनी तालपुरी में स्वच्छता अभियान चलाकर बृहद रूप से पौधारोपण किया गया और पौधा रोपण कर उसके पेड़ बनते तक लोगों से पौधों की देखभाल करने की अपील की गई गौरतलब है कि समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न तालाबों में साफ सफाई कार्य को भी अंजाम दिया जाता है|
तालाबों में फैली कचरा और गंदगी को निकालकर उसे निर्धारित स्थान में फेंका जाता है इसी तरह समिति सदस्य अन्य संगठनों सामाजिक संस्थाओं के बुलावे पर भी विभिन्न स्थानों में पहुंचकर स्वच्छता को लेकर अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करते हैं।
स्वच्छता ही सेवा समिति के सदस्यों को कई पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। समिति पदाधिकारीयों ने इस कार्य को निरंतर जारी रखे जाने की बातें कहीं हैं अब स्वच्छता अभियान की टीम में अन्य लोग भी जुड़ने लगे हैं जो स्वच्छता को लेकर निस्वार्थ रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद साहू ने बताया कि स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। जिसे लेकर लोगों को अपनी जागरूकता का परिचय दिए जाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि समिति के अभियान को देखते हुए अब स्वच्छता को लेकर लोगों में भी धीरे-धीरे जागरूकता देखने को मिल रही है।