“ट्यूशन ले लो मैडम जी…”—जेपी नड्डा का संसद में विपक्ष पर करारा हमला

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज उस वक्त भारी हंगामा मच गया जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन के भीतर सीआईएसएफ जवानों को बुलाए जाने का दावा कर दिया। खरगे के बयान पर सत्ता पक्ष में तीखी प्रतिक्रिया देखी गई। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने विपक्ष पर करारा तंज कसते हुए कहा, “आपको विपक्ष की भूमिका निभानी नहीं आती, तो मुझसे ट्यूशन ले लो। अभी तो आपको 30-40 साल और विपक्ष में रहना है।”

जेपी नड्डा ने कहा कि जब कोई सदस्य बोल रहा होता है और कोई उसके बगल में खड़े होकर नारे लगाता है, तो यह लोकतंत्र का तरीका नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अब मैं बोल रहा हूं और कोई मेरे बगल में आकर नारेबाजी करेगा, तो ये काम करने का तरीका नहीं है।”

नड्डा के इतना कहने पर भी विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर शांत नहीं हुए और शोरगुल जारी रहा। इस पर नड्डा ने हाथ के इशारे से एक महिला सदस्य की ओर मुखातिब होते हुए कहा, “ओ मैडम, मैडम जी सुन लीजिए… मैंने कई बार कहा है कि मैं 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं। कुछ मुझसे ट्यूशन ले लो। मैं बता दूंगा कि विपक्ष कैसे चलता है। अभी तो आप नए-नए हैं, सिर्फ 10 साल ही हुए हैं। अभी तो 30-40 साल विपक्ष में रहना है, मेरे से ट्यूशन ले लो।”

जेपी नड्डा के इस तंज पर सत्ता पक्ष की ओर से ठहाके लगे तो वहीं विपक्षी सदस्य और उग्र हो गए। उपसभापति ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, मगर हंगामा लगातार जारी रहा।

सदन में आज का सत्र विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के साथ बेहद गरम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *