कुम्हारी में केमिकल से भरा टैंकर पलटा खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैला लोगों में दहशत

लोकतंत्र प्रहरी/छत्तीसगढ़/ कुम्हारी | दुर्ग जिले के कुम्हारी में शनिवार को केमिकल से भरे मिनी ट्रक का टायर फटने से सड़क पर पलट गई .जिस पर लोड टैंकर के पलटने से  आसपास अफरातफरी मच गई .देखते ही देखते फोरलेन पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। Also Read – नवरात्रि से पहले लिकेज व पेयजल समस्या दुरुस्त करें:महापौर बाघमार

केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से उसमे भरे केमिकल सड़क से होते ही नजदीक के रहवासी क्षेत्र खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैल गया। कॉलोनी के नजदीक ज्वलनशील केमिकल फैलने से रहवासी भयभीत  हो गए। पुलिस और नगर पालिक निगम प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घंटे भर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।

चालक गुलाब साहू और हेल्पर इमरान ने बताया कि मिनी ट्रक के डाला में साबुन बनाने के उपयोग में आने वाली केमिकल टैंकर में भरा था। अचानक टायर फटने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के पलटते ही पीछे डाले पर रखा टैंकर लुढ़ककर सड़क पर जा गिरा। इसके चलते टैंकर का केमिकल सड़क से लेकर खारुन ग्रीन कॉलोनी तक फैल गया। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *