लोकतंत्र प्रहरी।दुर्ग | राज्य जीएसटी की टीम ने करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के मामले में दुर्ग के गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सितार गुटखा फैक्ट्री से जुड़ा कारोबारी गनियारी स्थित अपनी फैक्ट्री पर जीएसटी के छापे के बाद से फरार चल रहा था।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दुर्ग के कोनारी गाँव में एक तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से गुटखा बनाने की फैक्ट्री का पता चला। खाद्य एवं औषधि विभाग ने वहां छापा मारकर करोड़ों रुपये की सुपारी और एसेंस जब्त किया था। इस घटना के एक महीने बाद, जीएसटी विभाग ने दुर्ग के गनियारी और राजनांदगांव में जुमनानी की फैक्ट्री पर छापा मारा।

जीएसटी छापे के दौरान, विभाग को 10 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी और अवैध उत्पादन का पता चला है । अधिकारियों का मानना है कि अवैध कारोबार से न केवल लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा था, बल्कि राज्य सरकार को भी करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था।
जीएसटी और खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि, जुमनानी ने व्यवस्थित तरीके से टैक्स चोरी की थी। बिना बिल के कच्चा माल मंगाया करता था। बिना इनवाइस के गुटखा की सप्लाई कर रहा था। शुरुआती अनुमान में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि, यह आंकड़ा पूछताछ और जांच में और बढ़ सकता है।फिलहाल, जुमनानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।