- सिपल डॉ.रंजना श्रीवास्तव को नववर्ष का कैलेंडर भेंट किया
दुर्ग। लोकतंत्र प्रहरी मीडिया ग्रुप एवं एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज द्वारा नववर्ष के अवसर पर वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। यह कैलेंडर शासकीय अवकाशों के साथ-साथ हिन्दू नववर्ष, पर्व-त्योहारों एवं धार्मिक तिथियों की विस्तृत जानकारी समेटे हुए है, जिससे आमजन को वर्ष भर उपयोगी मार्गदर्शन मिलेगा।
कैलेंडर की विशेषता यह है कि इसमें प्रतिमाह सभी राशियों का फलादेश भी शामिल किया गया है, जिससे ज्योतिषीय दृष्टि से भी यह लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। यही कारण है कि छोटे-बड़े सभी प्रतिष्ठानों में इस कैलेंडर की मांग लगातार बढ़ रही है।

गुरुवार को लोकतंत्र प्रहरी मीडिया ग्रुप की टीम दुर्ग गर्ल्स कालेज पहुंची और प्रिंसिपल डॉ.रंजना श्रीवास्तव से भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कैलेंडर की प्रति भेंट की। इस दौरान उन्होंने कैलेंडर के लेआउट की प्रशंसा करते हुए कहा कि,इसका प्रकाशन बहुत ही अच्छा है.
शासकीय अवकाशों के साथ-साथ हिन्दू नववर्ष, पर्व-त्योहारों एवं धार्मिक तिथियों की विस्तृत जानकारीयां इसमें मौजूद है.उन्होंने लोकतंत्र प्रहरी मीडिया ग्रुप एवं एस.आर. हॉस्पिटल एंड कॉलेज की इस पहल की सराहना करते हुए पूरी टीम को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और जनहित में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
इस दौरान डॉ.रेशमा लाकेश,डॉ.अमिता सहगल,डॉ.सुषमा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।