वाराणसी/हैदराबाद : एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही पैन इंडिया फिल्म SSMB29 का टाइटल ‘वाराणसी’ आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है। पहले फिल्म का नाम ग्लोबट्रॉटर रखा गया था, लेकिन मेकर्स ने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुए भव्य कार्यक्रम में टीज़र लॉन्च कर नए टाइटल की घोषणा की। इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म के विजुअल टीज़र ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
टीज़र में महेश बाबू का रुद्र अवतार
जारी किए गए टीज़र में महेश बाबू को एक भव्य पौराणिक शैली में नंदी पर सवार दिखाया गया है। उनके हाथ में त्रिशूल है और उनके पीछे प्राचीन काशी का भव्य मंदिर दिखाई देता है। फिल्म की कहानी 512 ईस्वी के वाराणसी से लेकर 7200 ईसा पूर्व तक की ऐतिहासिक और पौराणिक घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है।
टीज़र में बड़े युद्धों, उग्ग्र भट्टी की गुफाओं, यज्ञ और भगवान हनुमान द्वारा लंका दहन जैसे शानदार दृश्य दिखाए गए हैं।
राजामौली ने साझा किया अनुभव
टीज़र लॉन्च समारोह में एसएस राजामौली ने बताया कि फिल्म के रामायण-प्रेरित दृश्यों को बनाना उनका बचपन का सपना रहा है।
उन्होंने बताया कि जब महेश बाबू फोटोशूट के लिए भगवान राम के रूप में तैयार होकर आए, तो पूरा सेट भावुक हो गया।
राजामौली के अनुसार—
“महेश में कृष्ण की करुणा और राम की शांति दोनों झलकती हैं। यह सीक्वेंस फिल्म की शान बनेगा।”
प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस और सरप्राइज एंट्री
इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने पारंपरिक सफेद लहंगा पहनकर सबका दिल जीत लिया। मंच पर आते ही उन्होंने तेलुगु में बातचीत कर फैंस को चौंका दिया।
प्रियंका ने महेश बाबू की तारीफ करते हुए कहा—
“जहाँ लोग उन्हें सिंह कहते हैं, वहीं मैं उन्हें अविश्वसनीय और लेजेंडरी मानती हूँ।”
भव्य मंच पर उतरी वाराणसी
इवेंट का सेट वाराणसी के घाटों जैसा सजाया गया था जिसमें बहती गंगा की प्रतिकृति भी शामिल थी। मंच पर एसएस राजामौली, एम.एम. कीरवाणी, भूषण कुमार, पृथ्वीराज सुकुमारन, सुप्रिया मेनन और लेखक के.वी. विजयेंद्र प्रसाद समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन यूट्यूबर आशिष चंचलानी ने किया, जिन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से माहौल जीवंत बनाए रखा।
2027 में होगी भारत की सबसे बड़ी रिलीज
टीज़र के अंत में नया टाइटल ‘वाराणसी’ दिखाया गया, साथ ही हैशटैग #GlobeTrotter भी बरकरार रखा गया है।फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. कीरवाणी ने पुष्टि की कि यह फिल्म समर 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है।