राहुल और अखिलेश की मौजूदगी में तेजस्वी ने ठोका दावा– मैं हूं बिहार का असली विकल्प

पटना |बिहार की राजनीति में शनिवार को बड़ा मोड़ आया जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरा में वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। इस दौरान मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए उन्हें “नकलची” करार दिया। तेजस्वी ने कहा, “तेजस्वी आगे-आगे चलता है और सरकार पीछे-पीछे उसकी नकल करती है। जनता को तय करना है कि उन्हें ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट।”

तेजस्वी के इस ऐलान ने उस अटकल को खत्म कर दिया जिसमें राहुल गांधी से कुछ दिन पहले महागठबंधन का सीएम चेहरा तय करने को लेकर सवाल पूछा गया था और उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। आज राहुल और अखिलेश की मौजूदगी में तेजस्वी ने खुद को ‘ओरिजिनल सीएम चेहरा’ बताकर चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पुख्ता कर दी।

“बच्चा-बच्चा कह रहा है, वोट चोर गद्दी छोड़”
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक रही और लाखों लोगों का समर्थन मिला। उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग अपने वोट की रक्षा करेंगे और अब बदलाव चाहते हैं। अखिलेश यादव की मौजूदगी को उन्होंने महागठबंधन की मजबूती बताया।

तेजस्वी ने कहा, “आज बच्चा-बच्चा कह रहा है—वोट चोर, गद्दी छोड़। भाजपा और उसके सहयोगी डरे हुए हैं, इसलिए वे हमारे विजन की नकल करने में लगे हैं। लेकिन असली योजना और असली मुख्यमंत्री के तौर पर जनता का विकल्प तेजस्वी यादव ही है।”

उन्होंने आगे कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद महागठबंधन बिहार के लिए अपनी ठोस नीतियां और योजनाएं जनता के सामने रखेगा।

तेजस्वी के इस बड़े ऐलान से बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *