भोज से लौटते वक्त हुआ हादसा, रहस्यमयी तरीके से कुएं में गिरा ग्रामीण

बलरामपुर। जिले के चलगली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब चार दिन से लापता व्यक्ति का शव अचानक एक कुएं में तैरता मिला। मृतक की पहचान 52 वर्षीय अम्बिका सिंह पिता धनपाल के रूप में हुई है।

भोज से लौटते वक्त हुआ हादसा

सोमवार रात अम्बिका सिंह गांव में आयोजित एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात लौटते समय वे पगडंडी रास्ते से होकर घर आ रहे थे। रास्ते में एक पुराना कुआं था, जिसे लकड़ियों से ढक दिया गया था और केवल पानी भरने के लिए बाल्टी डालने लायक जगह छोड़ी गई थी। इसी कुएं में अम्बिका सिंह रहस्यमयी तरीके से गिर पड़े और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

चार दिन बाद मिला शव

परिजन लगातार उनकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार चार दिन बाद उसी कुएं से उनका शव तैरता हुआ बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

पुलिस जांच में जुटी

मामले की सूचना मिलते ही चलगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह मामला महज हादसा है या इसके पीछे कोई और कारण छिपा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *