भिलाई। दुर्ग पुलिस को लूटपाट करने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता मिली है आरोपी सड़क चलते राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। और चाकू कटर की नोक पर मोबाइल एवं नगदी छीन लिया करते थे विरोध करने पर धारदार हथियारों से पीड़ित पर हमला कर दिया जाता था|
आरोपियों के विरुद्ध दुर्ग जिले के विभिन्न स्थानों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल में सवार होकर घटना को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं टेक्निकल टीम की मदद ली थी|
जिसमें तीन आरोपियों की पहचान हुई इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया इनसे हुई पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार मोबाइल दो चाकू एक कटर और तीन दो पहिया वाहन को जप्त किया है।