उतई। उतई थाना पुलिस ने चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक तलाशते घूमते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए मोबाइल फोन को जप्त किया है। उतई निवासी योगेश मोबाइल दुकान के संचालक योगेश साहू ने थाने में उपस्थित होकर दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे 11 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
आरोपियों ने 11 नग मोबाइल को चोरी किया था पुलिस को पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी उतई क्षेत्र में मोबाइल बेचने की नीयत से घूम रहे हैं सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया|
जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है इनके कब्जे से 11 नग मोबाइल फोन को जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।