जशपुर। जयपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कलयुगी बेटे जीतराम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी दूसरे कमरे में बैठकर गाना गा रहा था। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोपी बेटे राजू राम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है। प्रथम दृष्टि में युवक की दिमागी हालत सही नहीं लग रही है।क्योंकि आरोपी जीत राम यादव हत्या के बाद वही पर गाना गा रहा था।
पुलिस हत्या के इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है कि आरोपी वाकई मानसिक रूप से दिव्यांग है अथवा वह पुलिस से बचने मानसिक दिव्यंगता का परिचय दे रहा था। इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने दी।